October 8, 2025

जर्मनी में विश्व की सबसे बड़ी खाद्य प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते नजर आए मंत्री लखन लाल देवांगन

रायपुर

विश्व के सबसे बड़े खाद्य प्रदर्शनी आयोजन “अनुगा, जर्मनी” में मंत्री स्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  लखन लाल देवांगन ने किया।
आयोजन स्थल पर आयोजकों द्वारा मंत्री  देवांगन का स्वागत किया गया। इस अवसर पर Koelnmesse GmBH के COO  ओलिवर फ्रेस्से से मंत्री  देवांगन की भेंट हुई। मंत्री  देवांगन ने रायपुर में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में सार्थक संवाद किया।

इसके साथ ही,  मिलिंद दीक्षित – प्रबंध निदेशक, Koelnmesse GmBH, भारत एवं सार्क देशों तथा  समीर मितिया – समूह निदेशक, Koelnmesse GmBH के साथ भी बैठक हुई। बैठक में मा मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व में बनी  छत्तीसगढ़ राज्य के नवीन औद्योगिक विकास नीति और औद्योगिक परिदृश्य की जानकारी उद्योग मंत्री ने दी तथा राज्य द्वारा औद्योगिक पार्कों, विशेष रूप से खाद्य पार्कों में निवेश हेतु दी जा रही प्रोत्साहन योजनाओं और सुविधाओं की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। राज्य गैर-बासमती चावल, इमली एवं मूल्य संवर्धित वन उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु निवेश आकर्षित करने हेतु संवाद किया। इस अवसर पर उद्योग विभाग के डायरेक्टर  प्रभात मालिक भी उपस्थित रहे।

Spread the love