November 10, 2025

अमिताभ बच्चन ने पूछा फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका

मुंबई,

 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों से फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका पूछा है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।वह अपने प्रशंसकों से हर दिन कुछ न कुछ साझा करते हैं। अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पर अच्छे-खासे फॉलोअर्स हैं।

फिर भी उनके मन में इच्छा है कि संख्या और बढ़ जाये। ऐसा कैसे होगा, अमिताभ को यह समझ नहीं आ रहा। अमिताभ ने एक्स पर लोगों से पूछा कि फॉलोअर्स की संख्या कैसे बढ़ाई जाए। इस पर लोग तरह-तरह के मजेदार जवाब दे रहे हैं। अमिताभ ने लिखा है, 'बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49 मिलियन फॉलोअर्स का नंबर बढ़ ही नहीं रहा। कोई उपाय हो तो बताइए।

 

Spread the love