
मुंबई
Google पहले ही अपने Gemini के एडवांस्ड फीचर्स का ऐलान कर चुका है, जिसमें कैमरा और स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन मिलता है. इसकी मदद से यूजर्स AI से बातचीत कर सकते हैं. अभी तक ये फीचर्स सिर्फ सब्सक्रिप्शन बेस्ड यूजर्स को मिलता है. रिपोर्ट्स में दावा किया है कि ये फीचर्स जल्द ही फ्री वर्जन को भी मिलेंगे.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया है कि ये नए फीचर्स जल्द ही फ्री वर्जन पर भी दिए जाएंगे. ये जानकारी 9to5Google ने दी है. आइए इन फीचर्स के बारे में बताते हैं.
Google Gemini Live के ये लेटेस्ट एडवांस्ड फीचर्स में कैमरा और स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन शामिल है. अब ये दोनों फीचर्स सभी एंड्रॉयड यूजर्स को मुफ्त में मिल सकते हैं. हालांकि अभी टाइम लाइन की जानकारी नहीं दी है. Gemini Live पर यूजर्स 45 अलग-अलग लैंग्वैंज में बातचीत कर सकते हैं.
Google Gemini Live कैसे करें यूज?
Google ने ब्लॉगपोस्ट पर कुछ वीडियो शेयर करके बताया है कि Gemini Live का आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और उससे बातचीत कर सकते हैं.
इसके लिए यूजर्स को Gemini एक्टिवेट करने के साथ फोटो में दिखाए गए सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आप इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.
पूछ सकेंगे सवाल
इसके बाद यूजर्स अपनी स्क्रीन पर नजर आने वाले कंटेंट के बारे में सवाल-जवाब कर सकेंगे. यहां यूजर्स किसी विदेशी शब्द, किसी पेंटिंग या फोटो में नजर आने वाले शख्स के बारे में भी पूछ सकते हैं.
घर का सामान ऑर्गनाइज कर सकते हैं
Google अपने ब्लॉगपोस्ट में बता चुका है कि कैसे Gemini Live का इस्तेमाल करके यूजर्स घर का सामान ऑर्गनाइज कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने घर में पड़े सामान को Gemini live को दिखाना होगा. यूजर्स को इसके बाद Gemini Live से उस सामान को ऑर्गनाइज करने का सजेशन मांगना होगा.
More Stories
अपकमिंग एमेजॉन सेल में कीमत में मिलेगा OnePlus 13, 13s और 13R
अपनी प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं चाहते हैं तो तुरंत WiFi ट्रैकिंग फीचर को करें बंद
Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च