October 8, 2025

वेस्टइंडीज हुआ चौंकाया, जडेजा-जुरेल की तूफानी गेंदबाजी ने बढ़ाई भारत की लीड

अहमदाबाद 
भारत बनाम वेस्टइंडीज दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। लंच ब्रेक के बाद भारत की शुरुआत खराब रही, केएल राहुल शतक बनाकर आउट हुए। हालांकि उनके विकेट के बाद ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को संभाला। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है। इस दौरान जुरेल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। बता दें, केएल राहुल के रूप में भारत को चौथा झटका लगा। आज के दिन का यह भारत का दूसरा और कुल चौथा विकेट है। इससे पहले शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत के पहले दिन दो विकेट यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के रूप में मिले। बता दें, इस टेस्ट मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की पारी 162 पर सिमट गई थी। मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे, वहीं जसप्रीत बुमराह को 3 तो कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले थे।

टी ब्रेक तक भारत ने बनाए 326 रन
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टी ब्रेक तक 96 ओवर में 4 विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं। ध्रुव जुरेल 68 और रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर खेल रहे हैं।

रवींद्र जडेजा की भी फिफ्टी पूरी
रवींद्र जडेजा ने 75 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने अपने ट्रेडमार्क अंदाज में तलवारबाजी कर फिफ्टी का जश्न मनाया।

Spread the love