November 23, 2025

वीसी बैठक: कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने धान उपार्जन केंद्रों के नोडल अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज वीसी के माध्यम से धान उपार्जन केंद्रों के नोडल अधिकारियों की बैठक ली और धान खरीदी की प्रगति तथा व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को धान उपार्जन में कोई समस्या न हो। अवैध धान खरीदी पर कड़ाई से रोक लगाने तथा प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर, एडीएम उमाशंकर बंदे तथा रायपुर एसडीएम नंदकुमार चौबे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love