भोपाल
वल्लभ भवन की पुरानी इमारत को इसी महीने से नया रूप दिया जाएगा। सबसे पहले पांचवीं मंजिल का काम शुरू होगा। यहां पहले मुख्यमंत्री और सीएम सचिवालय के अधिकारी बैठते थे। इसके बाद बाकी मंजिलों का काम होगा। सामान्य प्रशासन विभाग यानी जीएडी के अफसर संजय कुमार शुक्ल ने 19 विभागों के अफसरों के साथ मिलकर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस रेनोवेशन में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। पुरानी बिल्डिंग को नया बनाने में लगभग दो साल लगेंगे और 86 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे।
वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग को नया बनाने का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। जीएडी के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार शुक्ल ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काम इसी महीने शुरू हो जाएगा। सबसे पहले पांचवीं मंजिल का रेनोवेशन होगा। इसके बाद चौथी, तीसरी, दूसरी, पहली और फिर ग्राउंड फ्लोर का काम किया जाएगा।
फायर सेफ्टी सिस्टम पर भी होगा काम
संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि उन्होंने 19 विभागों के अफसरों के साथ मिलकर काम शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने जीएडी के रजिस्ट्रार और लोक निर्माण विभाग के अफसरों को भी जरूरी निर्देश दिए हैं। जीएडी के एसीएस के तौर पर काम शुरू करने के बाद संजय कुमार शुक्ल ने एक मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने कहा कि पुरानी बिल्डिंग के फायर सेफ्टी सिस्टम और बिजली की लाइनों को ठीक किया जाएगा।
इस तरह से खर्च होंगे 86 करोड़
शुक्ल ने रजिस्ट्रार मनोज श्रीवास्तव को विभागों के अफसरों के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अफसरों को शिफ्ट कराएं, ताकि ठेकेदार इसी महीने से काम शुरू कर सके। खबर है कि ठेकेदार जुलाई के आखिरी हफ्ते में काम शुरू कर सकता है। पहले वह डंपिंग यार्ड बनाएगा। पीडब्ल्यूडी इस रेनोवेशन पर 86 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसमें 49 करोड़ रुपए सिविल वर्क पर और 36 करोड़ रुपए बिजली के काम पर खर्च होंगे।

More Stories
रीवा–भोपाल सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन धधका, इटारसी स्टेशन पर अफरातफरी
देर रात भूकंप से हिली रतलाम की धरती, तहसीलदार ने मुआयना किया
सरकारी स्कूल से DSP तक: पूजा जाट की सफलता की कहानी