November 11, 2025

Jiwaji University रिजल्ट में भारी गड़बड़ी, टॉपर्स को किया फेल, छात्राओं का हंगामा

ग्वालियर
जीवाजी विश्वविद्यालय में परीक्ष्रा परिणाम में गड़बड़ी से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। जहां वीआरजी कॉलेज की छात्राओं को एक ही विषय में फेल कर दिए जाने पर छात्राओं ने शुक्रवार को जेयू में आकर हंगामा कर दिया। एक ही विषय में फेल हुई छात्राएं शुक्रवार को जीवाजी विश्वविद्यालय में कुलसचिव से मिलने पहुंची, लेकिन उन्हें कक्ष में न पाकर सहायक कुलसचिव के कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गईं।
 
डीआर के सामने फूट कर रोई छात्रा
लगभग डेढ़ घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद उप-कुलसचिव व प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डा.राजीव मिश्रा छात्राओं से मिलने पहुंचे। उन्होंने छात्राओं से जब उनकी परेशानी पहुंची तो छात्रा फूट-फूटकर रोने लगी। उसने डीआर को अपनी समस्या बताई और कहा कि सभी छात्राओं को एक ही विषय में फेल कर दिया गया है। इस पर डीआर ने छात्राओं का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी उत्तरपुस्तिकाओं को दोबारा चेक करवाया जाएगा। दरअसल, वीआरजी गर्ल्स कॉलेज, मुरार की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राएं शुक्रवार को जेयू जा पहुंची। छात्राओं का आरोप था कि अधिकांश छात्राएं फाउंडेशन विषय में फेल कर दी गई हैं।

प्रदर्शन करने पहुंची छात्रा दिव्या राजावत ने रोते हुए बताया कि हम अपनी क्लास की टॉपर छात्राएं हैं, हम सभी को एक ही विषय में फेल कर दिया, सभी के नंबर भी एक जैसे ही दिए हैं। हमारा पेपर बहुत अच्छा गया था। बता दें कि पिछले वर्ष भी बीकॉम की छात्राओं को ऐसे ही फेल किए जाने का मामला सामने आया था और अब वही स्थिति इस वर्ष बीएससी की छात्राओं के साथ है।

Spread the love