मुंबई
बॉलीवुड इंडस्ट्री के हीमैन और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इस समय मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार को अचानक बतीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. धर्मेंद्र डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. उनका इलाज चल रहा है. धर्मेंद्र की सेहत को लेकर देशभर के लोग चिंता में हैं. हर कोई दिग्गज एक्टर के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहा है.
सनी देओल की टीम ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट
सनी देओल की टीम ने अब धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर नया अपडेट दिया है. टीम का कहना है कि ट्रीटमेंट के बाद धर्मेंद्र की सेहत में सुधार आ रहा है. वो रिकवर कर रहे हैं. मंगलवार की दोहपर सनी देओल की टीम ने ऑफिशियल बयान जारी करके कहा- सर (धर्मेंद्र) रिकवर कर रहे हैं और उन्हें दिए जा रहे ट्रीटमेंट पर रिस्पॉन्ड भी कर रहे हैं. उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए दुआ करिए.
बेटे संग पिता धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे सनी देओल
सनी देओल पिता से मिलने के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे हैं. उनके साथ उनके बेटे करण देओल भी दिखाई दिए. दोनों काफी परेशान नजर आए.
अस्पताल पहुंची ईशा देओल
आज सुबह पिता का हेल्थ अपडेट देने के बाद ईशा देओल और हेमा मालिनी दोनों धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचीं. अस्पताल के बाहर ईशा और हेमा मालिनी का स्पॉट किया गया. उनके चेहरे पर उदासी नजर आई.
इमोशनल हुए बॉबी देओल
बॉबी देओल पिता धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं. गाड़ी में वो इमोशनल होते नजर आए. फैंस बॉबी को हिम्मत रखने की सलाह दे रहे हैं. बता दें कि धर्मेंद्र के घर के बाहर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर भी मुंबई पुलिस की टाइट सिक्योरिटी देखने को मिल रही है.
धर्मेंद्र को क्या हुआ?
89 साल के धर्मेंद्र उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. सोमवार (10 नवंबर) को उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 10 दिन पहले भी वो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. एक्टर की सलामती को लेकर देशभर में दुआएं की जा रही हैं.
शानदार रहा धर्मेंद्र का फिल्मी सफर
धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के उन रोशन सितारों में से एक हैं, जिनकी चमक हमेशा बरकरार रहेगी. उन्होंने अपने कई दशकों के लंबे करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं. उनकी कई फिल्में एवरग्रीन साबित हुईं, जैसे शोले, सीता और गीता, धरम वीर.
धर्मेंद्र की दमदार शख्सियत के साथ, उनकी एक्टिंग, उनकी डायलॉग डिलीवरी और उनके अंदाज ने हमेशा फैंस को अपना दीवाना बनाया. बच्चे, बूढ़े या फिर नौजवान…धर्मेंद्र हर उम्र के लोगों के दिल में उतर गए. उन्हें फैंस का हमेशा बेशुमार प्यार मिला है. धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे चहेते स्टार्स में से एक हैं.
अमिताभ के नाती संग की आखिरी फिल्म
फिल्मों के लिए उनके प्यार का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उम्र के आखिरी पड़ाव तक, वो एक्टिग में एक्टिव रहे. उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा संग काम किया है. ये फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

More Stories
मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स में दिखाया स्टाइल, इंडो-वेस्टर्न लुक में नजर आईं बेहद खूबसूरत
रश्मिका मंदाना की द गर्लफ्रेंड की विजय ने की खूब तारीफ
8 घंटे की वर्क शिफ्ट पर यामी गौतम ने रखे अपने विचार