
नई दिल्ली.
रिपब्लिक डे के मौके पर देशभक्ति का रंग अपने आप ही चढ़ जाता है। इसे और भी ज्यादा खूबसूरती से पेश करना है तो तिरंगे के रंग में तैयार हो जाएं। अगर आप इस गणतंत्र दिवस पर खास तरीके से रेडी होने की सोच रही हैं तो इन एक्ट्रेसेज के लुक को कॉपी करें। हर एंगल से खूबसूरत नजर आएंगी। बस इन छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करते रहें।
सफेद रंग में रेडी होने का ट्रेंड पुराना हो गया है। इस बार अगर ऑफिस में हटके दिखना चाहती हैं तो तिरंगे के खास ऑरेंज कलर को चुनें। केसरिया रंग के साथ आप मेकअप में भी एक्सपेरमिमेंट कर सकती हैं। जाह्नवी कपूर की तरह डस्की ऑरेंज कलर और पुराने जमाने की एक्ट्रेस वाला लुक इंप्रेस करेगा। खासतौर पर अगर आप खादी या कॉटन फैब्रिक चुनेंगी तो बिना तारीफ कोई नहीं रह पाएगा।
ऐसे चुनें सफेद
अगर आप सफेद रंग को पहनने के लिए चुन ही रही हैं तो खादी के कपड़ों को चुनें। जिस पर नीले रंग की या ऑरेंज, ग्रीन कलर के बॉर्डर का मैच हो। सारा अली खान की तरह आजादी के टाइम वाला ये मेकअप लुक बिल्कुल अलग दिखेगा।
ग्रीन पहनकर भी दिखेंगी खास
जाह्नवी कपूर की तरह ग्रीन कलर की सिल्क की साड़ी पहनें। साथ में मैचिंग ग्रीन कुंदन वाले झुमके या ईयररिंग्स आपको बिल्कुल परफेक्ट लुक देंगे।
ऐसे चुनें तिरंगा कलर
अगर आप तिरंगा कलर को आउटफिट में शामिल करना चाह रही हैं तो सफेद कुर्ते के साथ ऑरेंज या ग्रीन कलर के बॉटम को पहनें। साथ में अपोजिट कलर का दुपट्टा कैरी करें। इससे पूरा आउटफिट तिरंगे के रंग में बन जाएगा।
तिरंगा एक्सेसरीज
चूड़ी, ईयररिंग्स, रिंग्स या फिर बालों को तिरंगा रंग में सेट करें। ये आइडिया पुराना है लेकिन हर बार आपको हटके लुक देने में मदद करेगा।
More Stories
200MP कैमरा और 90W चार्जिंग के साथ Vivo V60e लॉन्च, सिर्फ ₹29,999 में
Vivo V60e जल्द भारत में, शानदार 200MP कैमरा और नए रंगों के साथ आएगा बाजार में
UPI ID अब होगी बिल्कुल आपकी स्टाइल में! जानें Paytm पर कैसे करें सेट