November 11, 2025

टीवी सीरियल्स का रिपोर्ट कार्ड आया सामने ,इस हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट में जबरदस्त उलटफेर

टीवी सीरियल्स का रिपोर्ट कार्ड सामने आ चुका है. इस हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला है. एक बार फिर फिल्म 'अनुपमा' के मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है. चलिए आपको बताते हैं टॉप 5 में कौन-कौन से सीरियल ने अपनी जगह बनाई है. 

TMKOC ने Anupama को किया बर्बाद

टीवी के पसंदीदा लोगों के लिए सीरियल की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. एक बार फिर 'अनुपमा' के मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' की रेटिंग काफी गिर गई है. 2025 के 27वें हफ्ते की BARC TRP रिपोर्ट सामने आ गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं किस टीवी सीरियल ने नंबर वन पर अपनी जगह बनाई है.  

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

टीआरपी रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप दोशी के 14 साल पुराने शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने इस हफ्ते बाजी मार ली है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहा. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को 2.5 रेटिंग के साथ पहला स्थान मिला है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है'

इस हफ्ते दूसरे नंबर पर समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' रहा. इस सीरियल को 2.1 रेटिंग मिली.

अनुपमा

रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते तीसरे नंबर पर रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' आ गया है. टीआरपी लिस्ट देखने के बाद 'अनुपमा' के मेकर्स को काफी तगड़ा झटका लगा होगा. अनुपमा शो को 2.1 रेटिंग मिली है.  

उड़ने की आशा
BARC TRP रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते चौथे नंबर पर टीवी सीरियल 'उड़ने की आशा' आ गया है. कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर शो को इस हफ्ते 2.0 रेटिंग मिली है.

लक्ष्मी का सफर
टीआरपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते पांचवें नंबर पर टीवी सीरियल 'लक्ष्मी का सफर' आ गया है. लक्ष्मी का सफर सीरियल को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. टीआरपी लिस्ट में लक्ष्मी का सफर को 1.7 रेटिंग मिली है.

Spread the love