ग्राम पंचायत खैराही के बिगड़े हैन्डपम्पों का पीएचई दल के द्वारा किया गया सुधार
सिंगरौली
विगत दिवस ग्राम खैराही में हैन्डपम्प बिगड़ने की जैसी ही सूचना प्राप्त हुई। पीएचई विभाग द्वारा गठित दल को कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला द्वारा तत्काल हैन्डपम्पो का सुधार कराये जाने का निर्देश दिया गया था। उक्त आदेश के परिपालन में पीएचई विभाग द्वारा गठित दल के द्वारा ग्राम पंचायत खैराही में पहुचकर तत्काल बिगड़े हैन्डपम्पो का सुधार किया गया। पीएचई दल द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समीप लगे हैन्ड पम्प की चैन खराब होने पर तत्काल उसके चैन को बदला गया। वही जंगल में स्थित हैन्डपम्प के लाईन को सुधार कर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
विदित हो कि कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए है कि अभियान चलाकर बिगड़े हुयें हैन्डपंम्प को तत्काल सुधारा जाना है। साथ ही जहा पर हैन्डपंम्प व्यवस्था नही है उन स्थलो को चिन्हित कर टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलंब्ध कराये जाने के निर्देश भी दिए गए है कि ताकि इस गर्मी के मौसम में कही भी पेयजल की समस्या उपत्पन्न न होने पायें।

More Stories
BLO के लिए खुशखबरी! एसआइआर में अब मूवी टिकट + ₹500 गिफ्ट वाउचर का तोहफ़ा
राशन संकट गहराया: मोहलत पूरी, हजारों कार्डधारकों पर बंद होने का खतरा
सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्य खत्म, भैंस ढूंढकर लौटते वक्त हुआ हादसा