सोनीपत
इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में 14 से 17 सितंबर तक आयोजित आईपीएससी अंडर-14 और अंडर-17 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल राई के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। देशभर के 500 प्रतिभागियों के बीच स्कूल ने कुल 29 मेडल जीतकर अपनी उत्कृष्टता साबित की, जिसमें 15 गोल्ड मेडल शामिल हैं।
अंडर-14 वर्ग में स्कूल ने ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। सुमित ने 4 गोल्ड मेडल जीतकर प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा ईशांत, संयम, तनिश और प्रत्यक्ष ने भी गोल्ड मेडल जीतकर टीम का मान बढ़ाया। वहीं, अंडर-17 वर्ग में मानव ने 3 गोल्ड और 2 सिल्वर, शुभम ने 2 गोल्ड और 3 सिल्वर, मोक्ष परमार ने 1 गोल्ड और 3 सिल्वर, संसार ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते। कार्तिक और कार्तिक देओल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्कूल की उपलब्धियों में योगदान दिया। स्कूल लौटने पर प्राचार्य प्रमोद कुमार और खेल अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा समेत अन्य स्टाफ ने विजेता खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

More Stories
टीम इंडिया ODI स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें: स्टार तिकड़ी की वापसी, दिग्गजों की मौजूदगी
उज्जैन कुश्ती में महिला पहलवानों ने जीते 5 पदक
क्रिकेट का सबसे दुर्लभ रिकॉर्ड: टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी और वनडे दोहरा शतक लगाने वाले मात्र 2 खिलाड़ी