इस्लामाबाद
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भयानक धमाका देखने को मिला है। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हैं।। यह धमाका इस्लामाबाद में अदालत के ठीक सामने हुआ। वहीं, धमाके की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक आत्मघाती हमला था। इस्लामाबाद में कोर्ट के बाहर खड़ी कार में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस घटना में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 21 लोग घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कोर्ट खाली करवाई गई
घायलों में ज्यादातर वकील और याचिकाकर्ता शामिल हैं। धमाके के बाद पूरी कचेहरी में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने कोर्ट परिसर को फौरन खाली करवाया। कचेहरी में मौजूद लोगों को पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला गया। वहीं, अदालत की सारी कार्यवाहियां भी रोक दी गईं।
गैस सिलेंडर या आत्मघाती हमला?
शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि धमाका संभवतः एक कार में लगे गैस सिलेंडर से हुआ. हालांकि, पुलिस ने आत्मघाती हमले की संभावना से भी इंकार नहीं किया है. विस्फोटक वाहन अदालत के मुख्य गेट के पास खड़ा था. घायलों में ज्यादातर वकील और अदालत कर्मचारी बताए जा रहे हैं. पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि कार में कोई संदिग्ध व्यक्ति तो मौजूद नहीं था.
एक दिन पहले फौजी कॉलेज पर हमला नाकाम
धमाके से ठीक एक दिन पहले, पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा के वाना शहर में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी तालिबान (TTP) के छह आतंकियों ने एक फौज के अधीन चलने वाले कैडेट कॉलेज पर हमला करने की कोशिश की थी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए, जबकि तीन को कॉलेज परिसर में घेर लिया गया.
न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार अदालत में इस समय आमतौर पर सुनवाई में भाग लेने वाले सैकड़ों लोगों की भीड़ रहती है. पुलिस ने कहा कि वे जांच कर रही है. हालांकि उसने उन स्थानीय मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें दावा किया गया है कि कार के अंदर एक गैस सिलेंडर फट गया था.
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट के बाद कचेरी कोर्ट की इमारत को खाली करा लिया गया. इमारत के अंदर मौजूद लोगों को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला जा रहा था और अदालती कार्यवाही निलंबित कर दी गई थी. इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक (डीआईजी), मुख्य आयुक्त और फोरेंसिक टीम विस्फोट स्थल पर तुरंत पहुंचे. वहीं बचाव दल और पुलिस ने मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस्लामाबाद के पिम्स अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है.
कई बड़े अधिकारियों ने किया दौरा
धमाके की सूचना मिलते ही इस्लामाबाद के डीआईजी, चीफ कमिश्नर और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। बचाव टीमों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती किया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद इस्लामाबाद के पिम्स अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। पुलिस इस हमले की जांच कर रही है।

More Stories
अमेरिका का नया हथियार: लॉन्च होते ही मिसाइल को कर देगा कबाड़, S-400 और आयरन डोम बेकार
अहमद अल-शारा का ऐतिहासिक अमेरिका दौरा: ट्रंप की रणनीतियों में बदलाव की संभावना
इंटरव्यू में बिजली कटौती के बीच जेलेंस्की ने दिखाया यथार्थ: पत्रकार को कहा – यही सच