
मुंबई
महाराष्ट्र में बारामती के भिगवन रोड स्थित एक निजी बैंक के सीनियर मैनेजर आत्महत्या कर ली। शिवशंकर मित्रा की बैंक परिसर में फांसी से लटकी लाश मिली। पुलिस के अनुसार, मित्रा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मूल निवासी थे और कई वर्षों से बैंक ऑफ बड़ौदा की बारामती सिटी शाखा में चीफ मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे। यह घटना गुरुवार 10 बजे से आधी रात के बीच की बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि शिवशंकर मित्रा पिछले कुछ हफ्तों से काफी तनाव में थे और उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति के बारे में परिवार से चर्चा भी की थी। उन्होंने पांच-छह दिन पहले ही अपनी मर्जी से रिटायरमेंट के लिए आवेदन दिया था। गुरुवार रात मित्रा ने विस्तार में एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने बैंक के काम से संबंधित अत्यधिक दबाव को अपनी आत्महत्या का कारण बताया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी जांच की जा रही है।
घर न लौटने पर पत्नी ने दी सूचना
बारामती सिटी पुलिस इंस्पेक्टर विलास नाले ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, 'शिवशंकर मित्रा की पत्नी ने उनके घर न लौटने पर हमें सूचना दी। बैंक कर्मचारियों ने परिसर की जांच की तो उन्हें फांसी पर लटके पाया।' शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सुसाइड नोट उनकी पैंट की जेब में मिला था, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
More Stories
रक्षा रणनीति के तहत केंद्र सरकार लेगी इस द्वीप का कंट्रोल, जानें क्या है प्लान
गुणवत्ता पर होगा MSME का फोकस, भारत अपनाएगा वैश्विक हित वाले व्यापार समझौते: पीयूष गोयल
भारत की कूटनीतिक चाल: मोदी यात्रा से पहले इस मुस्लिम देश को मिला सम्मान, पाकिस्तान तिलमिलाया