
उत्तर बस्तर कांकेर
जिले में 01 जून से अब तक कुल 4020.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सर्वाधिक वर्षा बांदे तहसील में 553.8 मिलीमीटर तथा सबसे कम कोयलीबेड़ा तहसील में 155.9 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार कांकेर तहसील में 202.2 मिलीमीटर, भानुप्रतापपुर तहसील में 417.1 मिलीमीटर, दुर्गूकोंदल में 489.4 मिलीमीटर, चारामा़ में 364.5 मिमी., अंतागढ़ में 437.5, पखांजूर में 354.4, नरहरपुर में 308.3, सरोना में 272.4 मिलीमीटर और आमाबेड़ा में 465 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में बांदे तहसील में सबसे अधिक 40.7 मिलीमीटर और सरोना तहसील में सबसे कम 01 मिलीमीटर वर्षा आंकी गई है।
More Stories
IFS अधिकारी अरुण प्रसाद का भारत सरकार की स्वीकृति के बाद उनका इस्तीफा स्वीकार
मानसून सत्र से पहले साय सरकार के 12 अहम फैसले, युवाओं के लिए नई नीति
कृषि विज्ञान केन्द्र में मासिक कार्यशाला आयोजित