
हैदराबाद
Skoda Auto India ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी-जनरेशन की Skoda Kodiaq को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके Sportline ट्रिम को 46.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है, जबकि इसके Laurin & Klement (एलएंडके) ट्रिम को 48.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है.
बता दें कि Skoda India पहले की तरह ही नई Skoda Kodiaq को भारत में स्थानीय रूप से असेंबल करना जारी रखेगी और इसमें मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा. दूसरी-जनरेशन की एसयूवी में विकासवादी स्टाइलिंग, पहले से ज्यादा फीचर्स के साथ बिल्कुल नया इंटीरियर और पावर में भी मामूली बढ़ोतरी की गई है. Skoda ने नई Kodiaq के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी 2 मई से शुरू होगी.
2025 Skoda Kodiaq का एक्सटीरियर डिजाइन
नई Skoda Kodiaq पिछली-जनरेशन की एसयूवी की तुलना में थोड़ी ज़्यादा गोल दिखती है, जिसकी खासियत शार्प डिज़ाइन लैंग्वेज थी. इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप को बरकरार रखा गया है, लेकिन इसमें नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर हैं, जो ग्रिल तक फैले हुए हैं. बम्पर के दोनों किनारों पर फंक्शनल एयर वेंट्स दिए गए हैं, और बोनट पर भी अच्छे पावर बल्ब लगाए गए हैं.
व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं
इस कार के प्रोफाइल की बात करें तो L&K ट्रिम में 18-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जिसके लिए नया एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड लुक और डी-पिलर के लिए कंट्रास्टिंग फ़िनिश दी गई है. रियर प्रोफाइल की बात करें, तो नई Kodiaq में लाइट बैंड से जुड़े नए सी-आकार के टेल-लैंप लगाए गए हैं.
आकार की बात करें, तो इसके व्हीलबेस को 2,791 मिमी के साथ अपरिवर्तित रखा गया है, लेकिन इसकी कुल लंबाई 59 मिमी तक बढ़ गई है. Skoda Kodiaq Sportline ट्रिम में ग्रिल, विंग मिरर, डी-पिलर गार्निश और रियर बम्पर के लिए ब्लैक-आउट फिनिश इस्तेमाल की गई है. इसमें 18-इंच के अलॉय के लिए स्पोर्टियर डिज़ाइन भी है.
2025 Skoda Kodiaq का इंटीरियर
वैसे तो इसका एक्सटीरयिर अभी भी पुराने Skoda Kodiaq से काफी मिलता-जुलता है, लेकिन इसके इंटीरियर को कंपनी ने पूरी तरह से नया डिजाइन दिया है. इसके डैशबोर्ड में विंग्ड डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें नया 13-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सबसे बड़ा अपडेट है.
इसमें HVAC कंट्रोल के लिए तीन फिजिकल डायल भी दिया गया हैं. नेविगेशन फीड के साथ नया 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 'Skoda' बैजिंग (स्पोर्टलाइन पर तीन-स्पोक) के साथ नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है. दूसरी पंक्ति की सीटों को स्पेस एडजस्ट करने के लिए आगे और पीछे खिसकाया जा सकता है, और उनमें रिक्लाइन फ़ंक्शन भी है.
2025 Skoda Kodiaq के फीचर्स
नई Skoda Kodiaq के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉन्फ़िगरेबल एम्बिएंट लाइटिंग, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, एक 13-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, मसाज फंक्शन के साथ हीटेड/वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स (L&K), हीटिंग के साथ स्पोर्ट्स सीट्स (Sportline), जेस्चर कंट्रोल के साथ एक इलेक्ट्रिक टेलगेट, एक 360-डिग्री कैमरा और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
2025 Skoda Kodiaq के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई Skoda Kodiaq में 9 एयरबैग, ईएससी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्टी-कोलिजन ब्रेक, ड्राइवर अटेंशन और स्लोनीसिटी मॉनिटर, तथा डिसेंट कंट्रोल के साथ हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
2025 Skoda Kodiaq का पावरट्रेन
इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें, तो नई Skoda Kodiaq में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो अब 203bhp की पावर और 320Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है. यह इंजन पिछले Kodiaq की तुलना में पावर 13bhp ज़्यादा पावर देता है, लेकिन इसके टॉर्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस इंजन के साथ 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, और Kodiaq के दोनों ट्रिम में ऑल-व्हील ड्राइव स्टैण्डर्ड तौर पर मिलता है. Skoda का दावा है कि ARAI-रेटेड फ्यूल दक्षता 14.86kpl की है.
More Stories
Google Gemini के फ्री मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स, जानिए कैसे यूजफुल हैं?
WhatsApp प्लेटफॉर्म पर स्टेटस की बढ़ी लिमिट, अब लगा पाएंगे लंबे स्टेटस
फेसबुक, इंस्टा की होगी छूटी ! AI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ला रही ओपनएआई