
नई दिल्ली
मोटोरोला का नया स्मार्टफोन motorola edge 60 fusion भारत में लॉन्च हो गया है। नए मोटो फ्यूजन फोन में 6.7 इंच का 1.5K रेजॉलूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो pOLED पैनल वाला है। डिस्प्ले में 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। 12 जीबी तक रैम दी गई है। 256 जीबी इंटरनल स्टाेरेज मिलता है। नया मोटोरोला फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर चलता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5500 एमएएच बैटरी, 68 वॉट चार्जिंग जैसी खूबियां दी गई हैं। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर से पावर्ड है। और क्या खास है motorola edge 60 fusion में, क्या है इसकी कीमत, आइए जानते हैं।
motorola edge 60 fusion की कीमत
motorola edge 60 fusion को तीन कलर्स- पैनटोन स्लिपस्ट्रीम, पैनटोन जेफायर और पैनटोन अमेजोनाइट कलर्स में लाया गया है। इसके 8GB + 256GB मॉडल के दाम 22,999 रुपये हैं। फोन के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 24999 रुपये है। इस फोन की सेल 9 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। मोटोरोला के ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से भी इसे लिया जा सकेगा।
motorola edge 60 fusion पर डिस्काउंट
motorola edge 60 fusion के साथ लॉन्च ऑफर्स भी आए हैं। एक्सिस बैंक और IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 2 हजार रुपये का ऑफ लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट से फोन लेने पर 2 हजार रुपये की एक्सचेंज वैल्यू दी जा रही है। फोन खरीदने पर रिलायंस जियो की तरफ से 10 हजार रुपये के बेनिफिट दिए जा रहे हैं।
motorola edge 60 fusion के प्रमुख फीचर्स
motorola edge 60 fusion में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 2712 x 1220 पिक्सल्स है। यह एक OLED डिस्प्ले है। HDR10+ और 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले में मिलता है। डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई का प्रोटेक्शन दिया गया है और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है।
मीडियाटेक का प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम
motorola edge 60 fusion में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 12 जीबी तक रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी तक मिलता है। स्टोरेज को एसडी कार्ड लगाकर और बढ़ाया जा सकता है। नया मोटोरोला फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर रन करता है। फोन में डुअल सिम स्लॉट दिया गया है। एसडी कार्ड का स्लॉट अलग से मिलता है।
More Stories
अपकमिंग एमेजॉन सेल में कीमत में मिलेगा OnePlus 13, 13s और 13R
अपनी प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं चाहते हैं तो तुरंत WiFi ट्रैकिंग फीचर को करें बंद
Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च