भिंड
भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाहा चर्चा में हैं, जहां उन्होंने कलेक्टर बंगले के बाहर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए किसानों के साथ नारेबाजी की। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बाहर आकर प्रदर्शनकारियों से मिलने से इनकार किया था।
विधायक ने कलेक्टर को सुनाई खरी-खरी
बाद में वे गेट के पास खड़े होकर विधायक से बात कर रहे थे। इसी दौरान कलेक्टर को खरी-खोटी सुनाते हुए कुशवाहा ने गाली दी और मारने के लिए हाथ भी उठाया। कलेक्टर ने भी कहा कि मैं चोरी नहीं चलने दूंगा। इस बात पर तनातनी बढ़ गई।
आश्वासन के बाद विधायक ने खत्म किया धरना
विधायक ने कलेक्टर की तरफ हाथ उठाते हुए गाली देते हुए धमकी दी। इसके बाद फोन पर जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल और भिंड विधायक के बीच हुई बातचीत व मिले आश्वासन के बाद विधायक ने धरना खत्म कर दिया।

More Stories
एमपी कैबिनेट ने मंजूरी दी: लाड़ली बहना योजना की 1500 रुपये मासिक सहायता और सोयाबीन भावांतर योजना का नया रेट
सिहाड़ा गांव में जमीन विवाद: वक्फ बोर्ड का दावा, ग्रामीणों का विरोध
शहरी निकायों में घपले पर रोक, हर घंटे कर्मचारियों की एंट्री-एग्ज़िट रिपोर्ट सीधे नगर निगम कमिश्नर के पास