
नई दिल्ली
दिल्ली में मौसम अचानक बदल गया है। कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने पहले ही आज शाम के समय आंधी के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी दी थी और येलो अलर्ट भी जारी किया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 28 जून की शाम को दिल्ली में आंधी तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और फिर रात में आंधी तूफान आ सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
इसके बाद 29 जून को भी शाम और रात को आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने कल के लिए भी लोगों को सतर्क करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 30 जून से 2 जुलाई तक के लिए भी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है। 30 जून और एक जुलाई को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री और 25-26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है जबकि 2 जुलाई को ये 35 और 27 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है।
3-4 जुलाई के लिए क्या अपडेट
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि 3 और 4 जुलाई को आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है। इन दोनों दिन अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
More Stories
एक अगस्त से बरेली में 20 प्रतिशत तक बढ़ेंगे जमीन के रेट
काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन को लेकर तैयारियों तेज, एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना
योगी सरकार की बड़ी पहल: अब यूपी के युवाओं को अपने शहर में ही मिलेगा काम