November 12, 2025

लोकायुक्त ने आरटीओ और एजेंट को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, 30 हजार की थी डिमांड

बड़वानी
 मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला बड़वानी जिले से सामने आया है. जहां लोकायुक्त की टीम ने जिला परिवहन अधिकारी और एक एजेंट को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने अंजाम दिया है.

दरअसल, जिला परिवहन अधिकारी रीना किराड़े ने एजेंट विवेक मलतारे के जरिए लाइसेंस रिन्युअल समेत 22 अन्य कार्यों के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता चेतन शर्मा ने जब अपने लंबित कार्य के लिए आरटीओ से संपर्क किया तो उन्होंने एजेंट से मिलने को कहा गया. एजेंट ने आरटीओ का हवाला देते हुए 30 हजार रुपए की मांग की. इस पर शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त इंदौर में शिकायत दर्ज कराई.

लोकायुक्त टीआई प्रतिभा तोमर के अनुसार, बुधवार दोपहर को अंजड़ नगर स्थित गायत्री मंदिर के पास एजेंट विवेक मलतारे को पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. विवेक मलतारे परिवहन कार्यालय का अधिकृत एजेंट है. लोकायुक्त ने आरटीओ रीना किराड़े और एजेंट विवेक मलतारे दोनों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

Spread the love