नई दिल्ली
सिमरन शेरगिल, शमशीर अली, सवाई पद्मनाभ सिंह और सिद्धांत शर्मा इंटरनेशनल पोलो कप में भारत की चुनौती पेश करेंगे जिसकी ट्रॉफी का अनावरण बृहस्पतिवार को हुआ। भारतीय पोलो संघ (आईपीएल) और कोग्नीवेरा आई टी ने इंटरनेशनल पोलो कप की ट्रॉफी का अनावरण किया। इसमें भारत और अर्जेंटीना शीर्ष खिताब के लिये 25 अक्टूबर को मुकाबला करेंगे। अर्जेंटीना टीम में जुआन आगस्टिन गार्सिया ग्रोस्सी, सल्वाडोर जुरेशे, मटियास बतिस्ता और निकोलस जोर्ज कोर्टी मॉडरना शामिल हैं। दिल्ली में पांच साल बाद अंतरराष्ट्रीय पोलो हो रहा है।

More Stories
PAK क्रिकेट टीम पर ओलंपिक से बाहर होने का खतरा, ICC ने दी अहम जानकारी
सेमीफाइनल का सिलसिला टूटा, जोकोविच अब ट्रॉफी से एक कदम दूर
बैडमिंटन की महान खिलाड़ी ताई जु यिंग का संन्यास, पीवी सिंधू ने कहा– आपसे बहुत सीखा