
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘आप्रवास और विदेशी विषयक विधेयक, 2025' पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसी घुसपैठिए के लिए भारत अब ‘खाला' (मौसी) का घर नहीं होगा। दरअसल, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को लोक सभा में आप्रवास और विदेशियों से संबंधित विधेयक, 2025 पर चर्चा का जवाब दिया। चर्चा के बाद सदन ने इस विधेयक को पारित कर दिया।
'नई आव्रजन नीति देश के लिए गौरव की बात है'
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर एक पोस्ट में कहा कि “अवैध तरीके से घुसपैठ करने वाले किसी घुसपैठिए के लिए भारत अब कोई ‘खाला' का घर नहीं होगा।” उपमुख्यमंत्री ने इसी पोस्ट में कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में नए भारत की नई आव्रजन नीति ने अंग्रेजों के जमाने के आव्रजन संबंधी कानून का चोला उतार दिया है। नए भारत की नई आव्रजन नीति देश के लिए गौरव की बात है।”
'विपक्षी दल नई नीति से हक्का-बक्का रह गए'
मौर्य ने कहा, ‘गृह मंत्री अमित शाह इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए बधाई के पात्र हैं। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी था। घुसपैठ कराने वाले विपक्षी दल इस नई नीति से हक्का-बक्का रह गए हैं।''
More Stories
यूपी में अवैध धर्मांतरण के मास्टर माइंड छांगुर बाबा की गिरफ्तारी, जुटाए गए 100 करोड़ रुपये, खाड़ी देशों से जुड़े तार
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आकांक्षात्मक विकास खण्ड’ योजना की वार्षिक डेल्टा रैंकिंग जारी, जानिए कौन-कौन होगा हकदार
अयोध्या: राम मंदिर में होगा ऐतिहासिक ध्वजारोहण, पीएम मोदी की मौजूदगी में जुटेंगे खास मेहमान