
जींद
जॉर्डन के ओमान में आयोजित सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के जींद की बेटी ने कांस्य पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। गांव में मानसी की इस उपलब्धि से खुशी का माहौल है। मानसी के वापस लौटने पर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। मानसी ने इससे पहले अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक भी जीता था।
मानसी के ताऊ सतीश पहलवान के अनुसार उनके दादा फूला नंबरदार का सपना था कि उनकी बेटी विदेश में खेलकर परिवार का नाम रोशन करे। इस सपने को पूरा करने के लिए पूरे परिवार ने कड़ी मेहनत की। मानसी के परिवार ने देश को 4 राष्ट्रीय और 3 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं।
मानसी एक खेल प्रेमी परिवार से हैं। उनके परिवार में तीन कुश्ती कोच हैं। उनके पिता जयभगवान लाठर साई के कोच हैं। वे 20 बार इंडिया पुलिस के मेडलिस्ट और कई बार अंतरराष्ट्रीय पहलवान रहे हैं। उन्होंने सीआरपीएफ में एएएसपी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और अब साई में कोच के रूप में कार्यरत हैं। मानसी की माता सीमा लाठर भी एक कोच हैं, जो खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करती हैं।
More Stories
लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान को दिया 181 रनों का लक्ष्य, समद ने आखिरी ओवर में खेली तूफानी पारी
गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से जीता मैच, स्टार्क नहीं दोहरा सके पुरानी कहानी, बटलर शतक से चूके
केएल राहुल सबसे तेज 200 आईपीएल छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया, संजू सैमसन का यह रिकॉर्ड टूटा