
मुरादाबाद
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव खाई खेड़ा नहर वाला मार्ग पर बुधवार तड़के सड़क हादसे में ऑल्टो सवार दंपती और उनकी दस वर्षीय बेटी की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और कार को कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बिजनौर के थाना शिवाला कला क्षेत्र के गांव फिना रामपुर निवासी कविराज अपने परिवार के साथ ठाकुरद्वारा में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। सुबह वह कार से लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही लकड़ी से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
हादसे में कविराज, उनकी पत्नी मंजू और दस वर्षीय बेटी अराध्या की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार तासु पुत्री सतीश निवासी लोदीपुर, कविराज का बेटा लक्ष्य और एक अन्य जानू घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना से मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने हादसे को लेकर ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही पर नाराजगी जताई है।
More Stories
मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन की फिर मुश्किल बढ़ी, ACB ने दर्ज किया मामला, जानिए क्या है करप्शन का केस
मंत्री दिनेश प्रताप का राहुल गांधी पर तंज, बोले – पिकनिक मनाने आते हैं रायबरेली
माैसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 3 और 4 मई को हो सकती है बारिश