
नई दिल्ली
Google ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके बाद दुनियाभर के यूजर्स को बदलाव देखने को मिलेगा. मंगलवार को किए गए ऐलान के मुताबिक, कंपनी जल्द ही Google के लोकल डोमेन्स को बदलने जा रही है. अभी तक अलग-अलग देशों के लिए लोकल Google डोमेन होते हैं, जैसे भारत में Google Dot co Dot in और फ्रांस के लिए Google Dot fr है.
Google के इन लोकल डोमेन्स का कई साल से इस्तेमाल किया जा रहा है और इन्हें लोकल सर्च रिजल्ट देने के लिए यूज किया जाता है. अब नए बदलाव के तहत कंपनी कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेंस को हटाने जा रहे है, जिसकी जगह पर यूजर्स सीधे google.com पर पहुंच जाएंगे.
Google रियल टाइम फिजिकल लोकेशन को एक्सेस करता
बताते चलें कि साल 2017 से Google रियल टाइम फिजिकल लोकेशन को एक्सेस करता है ताकि यूजर्स तक रेलेवेंट सर्च रिजल्ट को पहुंचाया जा सके, फिर चाहें आप किसी भी देश का Google Donain चला रहे हों.
आने वाले दिनों में यूजर्स को दिखेगा बदलाव
बड़ा बदलाव करने जा रहा Google, दुनियाभर का डोमेन होगा चेंज
Google का ऐलान जल्द ही रीजन बेस्ट डोमेन्स को रिमूव कर दिया जाएगा
बड़ा बदलाव : आने वाले समय में दुनियाभर में सभी यूजर्स Google Dot com पर ओपेन होंगे
नई दिल्ली
Google ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके बाद दुनियाभर के यूजर्स को बदलाव देखने को मिलेगा. मंगलवार को किए गए ऐलान के मुताबिक, कंपनी जल्द ही Google के लोकल डोमेन्स को बदलने जा रही है. अभी तक अलग-अलग देशों के लिए लोकल Google डोमेन होते हैं, जैसे भारत में Google Dot co Dot in और फ्रांस के लिए Google Dot fr है.
Google के इन लोकल डोमेन्स का कई साल से इस्तेमाल किया जा रहा है और इन्हें लोकल सर्च रिजल्ट देने के लिए यूज किया जाता है. अब नए बदलाव के तहत कंपनी कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेंस को हटाने जा रहे है, जिसकी जगह पर यूजर्स सीधे google.com पर पहुंच जाएंगे.
Google रियल टाइम फिजिकल लोकेशन को एक्सेस करता
बताते चलें कि साल 2017 से Google रियल टाइम फिजिकल लोकेशन को एक्सेस करता है ताकि यूजर्स तक रेलेवेंट सर्च रिजल्ट को पहुंचाया जा सके, फिर चाहें आप किसी भी देश का Google Donain चला रहे हों.
आने वाले दिनों में यूजर्स को दिखेगा बदलाव
Google ने कहा कि जल्द ही यह अपडेट सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. इसमें कुछ महीने तक का समय लग सकता है. एक बार यह प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है, तो उसके बाद आप किसी भी देश के कोड URL में टाइप करेंगे तो वह ऑटोमैटिक Google.com के साथ रिडायरेक्ट हो जाएगा.
Google के इस बदलाव के बाद यूजर्स के सर्च रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि कुछ यूजर्स को प्रीफ्रेंसेस रिसेट करनी पड़ सकती है, जिसमें लैंग्वेज या रीजन सिलेक्शन शामिल हो सकता है. इसको लेकर आने वाले दिनों में जानकारी मिलेगी.
स्थानीय रिजल्ट नजर आते रहेंगे
इस अपडेट के बाद भी यूजर्स को स्थानीय कंटेंट और सर्च रिजल्ट मिलते रहेंगे. जैसे अगर आप जापान में हैं तो आपको जापान से संबंधित से संबंधित सर्च रिजल्ट नजर आते रहेंगे और अगर आप ब्राजील से हैं तो वहां के लोकल रिजल्ट नजर आते रहेंगे.
ने कहा कि जल्द ही यह अपडेट सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. इसमें कुछ महीने तक का समय लग सकता है. एक बार यह प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है, तो उसके बाद आप किसी भी देश के कोड URL में टाइप करेंगे तो वह ऑटोमैटिक Google.com के साथ रिडायरेक्ट हो जाएगा.
Google के इस बदलाव के बाद यूजर्स के सर्च रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि कुछ यूजर्स को प्रीफ्रेंसेस रिसेट करनी पड़ सकती है, जिसमें लैंग्वेज या रीजन सिलेक्शन शामिल हो सकता है. इसको लेकर आने वाले दिनों में जानकारी मिलेगी.
स्थानीय रिजल्ट नजर आते रहेंगे
इस अपडेट के बाद भी यूजर्स को स्थानीय कंटेंट और सर्च रिजल्ट मिलते रहेंगे. जैसे अगर आप जापान में हैं तो आपको जापान से संबंधित से संबंधित सर्च रिजल्ट नजर आते रहेंगे और अगर आप ब्राजील से हैं तो वहां के लोकल रिजल्ट नजर आते रहेंगे.
More Stories
अपकमिंग एमेजॉन सेल में कीमत में मिलेगा OnePlus 13, 13s और 13R
अपनी प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं चाहते हैं तो तुरंत WiFi ट्रैकिंग फीचर को करें बंद
Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च