
नई दिल्ली
बांग्लादेश की राजधानी ढाका समेत विभिन्न शहरों में गाजा के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई थी। पुलिस ने हिंसा के मामलों में 49 लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना के संबंध में अब तक 49 लोग गिरफ्तार
अंतरिम सरकार के प्रेस विभाग ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'इन घटनाओं के संबंध में अब तक 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दो मामले दर्ज किए गए हैं। आगे की जांच चल रही है और इन निंदनीय कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाया जाएगा।'
बांग्लादेश के विभिन्न शहरों में सोमवार को ये प्रदर्शन गाजा में फलस्तीनियों पर हो रहे क्रूर हमलों का विरोध करने के लिए एक वैश्विक अभियान के तहत किए गए थे। छात्रों ने कक्षाओं और परीक्षाओं का बहिष्कार कर प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था। प्रदर्शनों के आयोजकों ने लोगों से इजरायली सामान का बहिष्कार करने का आह्वान किया था।
More Stories
एक नेता दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं बन सकता, 2027 में चुनाव से पहले शी जिनपिंग का रुख उनके रिटायर होने के संकेत दे रहा
भारतीय मूल के वैभव तनेजा को टेस्ला CFO को एलॉन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ में दी अहम जिम्मेदारी
अमेरिकी देश सूरीनाम में पहली महिला राष्ट्रपति, जानिए कौन हैं जेनिफर सिमंस