नीमच
मध्य प्रदेश के नीमच जिले के लिए बेहद की गर्व का क्षण है। दरअसल, जीरन तहसील के छोटे से गांव हरवार की बेटी पूजा जाट ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। पूजा ने उप-पुलिस अधीक्षक (DSP) के पद के लिए क्वालिफाई किया है।
पूजा जाट पिता बलवीर सिंह जाट के लिए यह सफलता कई मायनों में खास है। उनका परिवार खेती-किसानी से जुड़ा है, जहां उनके माता-पिता और भाई किसान हैं। पूजा ने अपनी पूरी शिक्षा सरकारी स्कूल और कॉलेज से प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें: MPPSC 2023 का फाइनल Result जारी: टॉप 5 में लड़कों का दबदबा, 13 लड़कियां बनीं DSP, किसान के बेटे अजीत मिश्रा ने किया टॉप, CM डॉ. मोहन ने दी बधाई
पढ़ाई के लिए सामाजिक दबाव का किया सामना
बेटी को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उसे इंदौर जैसे बड़े शहर भेजकर पढ़ाना परिवार के लिए एक बड़ी चुनौती थी। बताया जाता है कि परिवार को पूजा की पढ़ाई को लेकर कई सामाजिक दबावों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, पिता बलवीर सिंह जाट और परिवार के समर्थन के दम पर पूजा ने यह मुकाम हासिल किया है।
गांव समेत जिलेभर में खुशी का माहौल
पूजा की इस उपलब्धि से हरवार गांव और समूचे नीमच जिले में खुशी का माहौल है। उनकी यह सफलता उन ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए भी एक बड़ा उदाहरण है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।
टॉप 5 में लड़कों ने मारी बाजी
MPPSC में टॉप 5 में लड़कों ने बाजी मारी है। वहीं 13 लड़कियों ने DSP रैंक हासिल की है। जबकि टॉप 10 में भी 3 लडकियां शामिल हैं। बता दें कि कुल 229 पदों के लिए प्री एग्जाम दिसंबर 2023 में हुआ था। वहीं मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 16 मार्च 2024 में हुई और फाइनल इंटरव्यू 7 जुलाई से 7 अगस्त के बीच हुआ था।

More Stories
रीवा–भोपाल सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन धधका, इटारसी स्टेशन पर अफरातफरी
देर रात भूकंप से हिली रतलाम की धरती, तहसीलदार ने मुआयना किया
भगवान महाकाल के दरबार में दीप्ति शर्मा: भस्म आरती में हुई शामिल, मंदिर समिति ने सम्मानित किया