
बिलासपुर
तोरवा थाना क्षेत्र के दर्रीघाट के पास एक नशे में धुत कार चालक ने कई लोगों को रौंद दिया. इस दौरान 4 लोग कार की चपेट में आ गए, जिनमें से 1 की मौके पर ही मौत हो गई. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अन्य लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार चालक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इस घटना के बाद लोगों में नशे की हालात में कार चलाने वालों के लिए भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कार से बीयर और शराब की बोतलें भी बरामद कर कार को जब्त कर लिया गया है.
More Stories
अचानक धंस गई लिंक रोड की सड़क, तेज रफ्तार कार का चक्का फंसा, बारिश से निर्माण कार्यो की खुली पोल
दिल्ली-झुंझुनूं नेशनल हाईवे पर नग्न अवस्था में मिला युवक शव, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर आईजी ने जिले के सभी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों की बैठक ली