नई दिल्ली
दिल्ली एनसीआर का मौसम आज सुबह से सुहाना बना हुआ है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी ये राहत ऐसे ही जारी रह सकती है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आने वाले दिनों में आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई है और दिल्ली एनसीआऱ के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। इस दौरान अधिकतम तापमान भी गिरकर 36 डिग्री तक पहुंचेगा। लेकिन फिर इसमें बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम विभाग ने आज यान 3 जून रो धूल भरी आंधी और तूफान औ बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। ऐसी ही चेतावनी कल यानी 4 जून के लिए भी जारी की गई है। इन दोनों ही दिन पूरे दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है।
5-9 जून कैसा मौसम
मौसम विभाग ने 5 जून को भी आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई है। हालांकि अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़ सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आशपास रह सकता है। इसके बाद 6 से 9 जून तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि इन चार दिनों में बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है। 6 और 7 जून को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 39 डिग्री और 25 डिग्री रह सकता है जबकि 8 और 9 जून को यह 40 औऱ 27 डिग्री के आसपा, रह सकता है।

More Stories
क्यों बोले भावी चीफ जस्टिस- ‘यही सबसे बेहतर सुबह है’? जानें दिल्ली धमाके से कनेक्शन
सुप्रिया श्रीनेत ने उठाए सवाल: आखिर लाल किला जैसी सुरक्षित जगह पर हमला कैसे?
सुरक्षा एजेंसियों की तगड़ी पकड़: ऑपरेशन सिंदूर के बाद 22 आतंकवादी साज़िशें नाकाम