मुंबई,
बॉलीवूड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के उस बयान से पूरे फिल्म जगत में हलचल मच गई है जिसमें उन्होंने कहा कि वह 'द इंटर्न' के भारतीय रीमेक में भूमिका अदा नहीं करेंगी। जो किरदार पहले दीपिका निभाने वाली था, उसके लिए अब एक नई अभिनेत्री को कास्ट किया जाएगा। हालांकि वह निर्माता के तौर पर फिल्म से जुड़ी रहेंगी।
2015 में रॉबर्ट डी नीरो और ऐनी हैथवे अभिनीत फिल्म द इंटर्न रिलीज हुई थी। इसके रीमेक में दीपिका पादुकोण को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय करना था। अमिताभ अभी भी इस फिल्म से जुड़े हुए हैं जबकि फिल्म में दूसरी अभिनेत्री नजर आयेगी। फिल्म की घोषणा 2020 में की गई थी, जिसमें पादुकोण को ऋषि कपूर के साथ कास्ट किया गया था। ऋषि की मृत्यु के बाद इस प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन को जोड़ा गया, लेकिन कोरोना और पादुकोण की मातृत्व अवकाश और कार्यक्रम संबंधी उलझनों के कारण निर्माण में देरी हुई। निर्माता की और से अभी तक ये कन्फर्म नहीं किया गया है कि दीपिका की जगह नया चेहरा कौन होगा।

More Stories
रश्मिका मंदाना की द गर्लफ्रेंड की विजय ने की खूब तारीफ
8 घंटे की वर्क शिफ्ट पर यामी गौतम ने रखे अपने विचार
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत फिर बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट