
लखनऊ
मानसून अभी आया ही है कि लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. बारिश के शुरुआत ही है कि कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत देखने को मिल रहा है. कई नदियां उफान पर हैं. इन सबके बीच मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जगह पर तेज हवा के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
इन जिलों में जमकर होगी बारिश
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, संभल और बदायूं समेत आसपास के इलाके में भारी बारिश की संभावना जताई जा गई है.
कहां कितना तापमान
सबसे अधिक तापमान मुजफ्फरनगर में 40.4 डिग्री दर्ज किया गया. मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 39.5 रहा. वहीं प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा जो सामान्य से 6.3 डिग्री कम रहा. नसीबाबाद में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.3 डिग्री कम रहा.
More Stories
यूपी में बनेगा नया एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल की वेस्ट से डायरेक्ट कनेक्टिविटी होगी संभव
गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट का बड़ा फैसला, अब्बास अंसारी की याचिका खारिज
यूपी में दर्दनाक हादसा, दूल्हे समेत आठ की मौत, 400 मीटर की दूरी तय करने में पुलिस को लग गए 40 मिनट