
मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक वकील की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े में वकील को बीच बचाव करना महंगा पड़ गया और दबंगों ने लाठी डंडों से उसने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
यह पूरा मामला जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली का बताया जा रहा है। जहां, 32 वर्षीय अधिवक्ता योगेंद्र यादव की हत्या कर दी गई। दो पक्षों के झगड़े में मृतक ने बीच बचाव करने का प्रयास किया था। दबंगों ने अधिवक्ता की बात समझने के बजाय उन पर ही लाठी डंडों से हमला कर दिया और उसे अधमरा कर दिया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल रेफर किया। जहां के इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलसि ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।इधर, इलाज के दौरान अधिवक्ता की हत्या के बाद वकीलों में काफी आक्रोश है।
More Stories
सावन माह से काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को करेंगे प्लास्टिक मुक्त
इलाहाबाद हाई कोर्ट से डिग्री मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बड़ी राहत
यूपी में अवैध धर्मांतरण के मास्टर माइंड छांगुर बाबा की गिरफ्तारी, जुटाए गए 100 करोड़ रुपये, खाड़ी देशों से जुड़े तार