नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो दिल्ली की सारी झुग्गियां तोड़ देगी। इसके बाद से ही लोगों के मन में सवाल है कि क्या वाकई झुग्गियां तोड़ने को लेकर कोई योजना बना रही है। हालांकि अब सीएम रेखा गुप्ता से इस पर साफ साफ जवाब दे दिया है। उनका कहना है कि जब तक लोग पक्के मकानों में शिफ्ट नहीं हो जाते, वह वहीं रहेंगे जहां वह रह रहे हैं।
दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में दिल्ली की झुग्गियों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, अब तक कांग्रेस आम आदमी पार्टी की सरकारों ने झुग्गियों को केवल वोट बैंक के हिसाब से इस्तेमाल किया। एक भी झुग्गी को एक इंच आगे नहीं बढाया। कोई सुविधा नहीं दी। वहां कोई सीवर लाइन या पानी की लाइन नहीं है। बहन बेटियों के लिए नहाने की स्नानघर नहीं है।
उन्होंने कहा, पहली बार दिल्ली के इतिहास में ये हुआ है कि एक लाख करोड़ के बजट में 700 करोड़ झुग्गियों के विकास के लिए था। आज मुझे ये कहते हुए गर्व है कि हर झुग्गी में कोई ना कोई काम शुरू हो गया है।
‘झुग्गी तोड़ना हमारा मकसद नहीं’
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, झुग्गी तोड़ना हमारा मकसद बिल्कुल नहीं है। ये दिल्ली की लाइफलाइन है। ये मजदूर वर्ग है। इनके बिना दिल्ली चल ही नहीं सकती। ये मेहनत करके रोजी रोटी कमाते हैं और दिल्ली को चलाते हैं। इनके रहने के लिए हमें बेहतर व्यवस्था देनी है। जब तक ये लोग अपने पक्के मकानों में शिफ्ट नहीं हो जाते, जहां रह रहे हैं वहीं रहेंगे और बेहतर सुविधाओं के साथ रहेंगे।

More Stories
ओवरलोडिंग बनी मौत की वजह: शिवगढ़ में पलटी मजदूरों से भरी पिकअप, कई घायल
यूपी में आंगनवाड़ी भर्ती शुरू: घर बैठे करें अप्लाई, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया
उपज बढ़ाने के लिए बीजशोधन अनिवार्य: रबी फसलों की तैयारी पर जोर