रायबरेली
जिले के ग्रामीण अंचलों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन निगम द्वारा डिपो से छह मुख्यमंत्री जनता सेवा बसें संचालित किए जाने का रूटचार्ट तैयार कर लिया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री जनता सेवा योजना के तहत संचालित बसों में यात्रियों को किराए में 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी, जिससे ग्रामीण यात्रियों को सुलभ और किफायती यात्रा मिल सकेगी।
अधिकारियों का कहना है कि इन बसों के संचालन से ग्रामीण क्षेत्रों की बाजार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि दौलतपुर-भोजपुर-रायबरेली, धानीखेड़ा-रायबरेली, धई-रायबरेली -फतेहपुर, सिरसाघाट-गुरूबख्सगंज-लालगंज-रायबरेली, मांझगांव-हलोर-महराजगंज-रायबरेली-परसदेपुर-छतोह-नसीराबाद व सरेनी-महरानीगंज-रघुराजसिंह-खीरो-गुरूबख्सगंज-रायबरेली मार्ग निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य रूटों का सर्वे किया जा रहा है।

More Stories
ओवरलोडिंग बनी मौत की वजह: शिवगढ़ में पलटी मजदूरों से भरी पिकअप, कई घायल
यूपी में आंगनवाड़ी भर्ती शुरू: घर बैठे करें अप्लाई, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया
उपज बढ़ाने के लिए बीजशोधन अनिवार्य: रबी फसलों की तैयारी पर जोर