
चितरंगी पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरूध्द लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही
सिंगरौली
मनीष खत्री (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन तथा अरूण कुमार सोनी प्रभारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी के सतत निगरानी में नशे के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत थाना प्रभारी चितरंगी को दिनांक 27/04/2025 को मुखबिर से सूचना पर प्राप्त हुआ कि एक महिला जो सुदा की रहने वाली है ,जिसका पूरा परिवार वर्षों से बहुत चतुराई से चोरी छिपे गाजा बिक्री का काम करता आ रहा है। वह महिला पिंक कलर की साडी पहनी हुई है और अपने पर्स में गाजा रखकर चितरंगी गाजा बेचने आ रही है ।जो सजहवा तिराहे पर गाड़ी का इंतजार कर रही है।
तत्काल थाना प्रभारी चितरंगी द्वारा पुलिस बल के साथ सजहवा तिराहे पर घेराबंदी कर पिंक कलर की साडी पहनी हुई महिला को घेरावंदी कर पकड़ा गया। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप मुखबिर के बताये अनुसार महिला को सूचना से अवगत कराकर महिला के पर्स की तलासी लेने पर एक सफेद प्लास्टिक में 750 ग्राम मादक पदार्थ गाजा कीमती 11500 रुपये बरामद हुआ।
कार्यवाही करने में पूरी रात और पूरा दिन बीत गया फिर रात 22.00 बजे प्रेस नोट दिया गया विलम्ब के लिए विचारणीय है।
एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के मौके की कार्यवाही पूर्ण किया जाकर वापसी पर महिला आरोपी के विरूध्द एन.डी.पी.एस. एक्ट की सुसंगत धाराओ 8,20(b) NDPS ACT मे अपराध पंजीबध्द किया गया।
आरोपिया से पूछताछ मे कुछ अन्य मादक पदार्थ कारोबार में लिप्त अपराधियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिनकी तस्दीक की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान –
निरी. सुधेश तिवारी (प्रभारी थाना चितरंगी ), सउनि. मोहन पनाडिया , प्रआर. लक्ष्मीकान्त मिश्रा , आर. शिव कुमार पटेल , म.आर. वर्षा पंथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
सतना गोली कांड के 24 घंटे बाद भी आरोपी फरार, TI लाइन अटैच
सांसद आलोक शर्मा बोले किसी मियां में ताकत हो तो लव जिहाद करके दिखाए,उन्होंने ब्राह्मण समाज को एकजुट होने को भी कहा
पतंजलि पीठ के योग गुरु स्वामी रामदेव सीएम से मुलाकात के लिए उनके निवास पर पहुंचे