November 10, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर सावरकर जी की जयंती पर किया नमन

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रवादी चिंतक और क्रांतिकारी विचारक स्व. श्री वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा कि अंग्रेजी दमनकारी हुकूमत ने वर्षों तक जेलों में अमानवीय यातनाएं दीं, लेकिन मातृभूमि की स्वतंत्रता और स्वाभिमान के लिए समर्पित वीर सावरकर जी का संकल्प अटल रहा। वे असंख्य राष्ट्रभक्तों के मार्गदर्शक बने।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है  कि श्रद्धेय वीर सावरकर का चिंतन , प्रखर विचार एवं उनके उच्च जीवन मूल्य सदैव राष्ट्र सेवा के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

Spread the love