
नई दिल्ली
Open AI ने एक नया चैटजीपीटी एआई टूल ChatGPT Agent पेश किया है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह यूजर्स के लिए एक एजेंट की तरह काम करेगा। यूजर इससे अपना काम करा सकते हैं। जी हां, चैटजीपीटी अब अपने कंप्यूटर का यूज करके यूजर के लिए काम कर सकता है। आपके कई टास्क पूरे कर सकता है। यूजर्स चैटजीपीटी एजेंट से अपने कैलेंडर को देखने और आने वाले इवेंट के बारे में जानकारी देने के लिए कह सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप कोई रेसिपी बनाना चाहते हैं तो उसमें लगने वाले सामान को खुद ऑर्डर करने की जरूरत नहीं है। आप चैटजीपीटी एजेंट टूल का यूज करके चैटबॉट को रेसिपी में लगने वाले सामान को ऑर्डर करने के लिए कह सकते हैं। इसका मतलब है कि आपकी जगह कई काम आप अपने एआई एजेंट से करा सकते हैं। आइये, डिटेल में इसके यूज के बारे में जानते हैं।
क्या है ChatGPT Agent?
ChatGPT का यह नया एजेंटिक सिस्टम है, जो यूजर्स के काफी काम आएगा। OpenAI के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, जब आप एजेंट को कुछ भी करने को कहेंगे तो चैटजीपीटी बुद्धिमानी से वेबसाइटों को नेविगेट करेगा, रिजल्ट को फिल्टर करेगा, जरूरत पड़ने पर आपको सुरक्षित रूप से लॉग इन करने के लिए भी कहेगा। इतना ही नहीं, वह एनालिसिस करेगा और स्लाइडशो के साथ स्प्रेडशीट भी देगा, जिसे आप एडिट कर पाएंगे।
खुद के वर्चुअल कम्प्यूटर का करेगा यूज
बता दें कि चैटजीपीटी इसके लिए अपने खुद के वर्चुअल कम्प्यूटर का यूज करता है। यूजर्स के दिए गए निर्देशों के आधार पर कठिन वर्कफ्लो को शुरू से अंत तक संभालने के लिए तर्क और क्रिया के बीच आसानी है शिफ्ट करता है। इसका खासियत है कि यूजर के पसा हमेशा कंट्रोल रहता है। ChatGPT कोई भी जरूरी काम करने से पहले यूजर से परमिशन मांगेगा। आप जब भी चाहें तब उसके द्नारा किए जाने काम को रोक सकते हैं।
कैसे कर पाएंगे यूज?
बता दें कि प्रो, प्लस और टीम यूजर्स आज यानी 18 जुलाई, 2025 से किसी भी बातचीत में किसी भी समय 'एजेंट मोड' का यूज कर सकते हैं। इसके लिए मोड को सिलेक्ट करना होगा। यह मोड आपको कंपोजर में जाकर टूल ड्रॉपडाउन आइकन पर क्लिक करने पर मिलेगा। ड्रॉपडाउन मेन्यू में ChatGPT के नई एजेंट टूल को एक्सेस कर पाएंगे। फिर आपको बस अपने काम के बारे में बताना है, चाहे वह डीप रिसर्च हो या फिर स्लाइड शो बनाना हो। जैसे ही एजेंट काम करना शुरू कर देगा। आपकी स्क्रीन पर इसकी डिटेल लिखकर आ जाएगी। इससे आप जान पाएंगे कि चैटजीपीटी क्या कर रहा है। आप कभी भी ब्राउजर को रोक सकते हैं और कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं।
आपके लिए ये काम करेगा एजेंट
ChatGPT के अनुसार, यह एक पावरफुल टूल है। हालांकि, आगे आने वाले समय में इसमें और भी सुधार किए जाएंगे। ChatGPT Agent में भी कई टूल्स मिल रहे हैं। इसमें एक वीजुअल ब्राउजर है, जो वेब के साथ ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के जरिए कम्युनिकेट करता है। इसके अलावा, एक टेक्स्ट बेस्ड ब्राउजर भी है। इन सब की मदद से चैटजीपीटी एजेंट अब वेबसाइटों से जुड़ सकता है और बटनों पर क्लिक करने, कंटेंट को फिल्टर करने और केवल जरूरी जानकारी इकट्ठी करने जैसा काम कर सकता है।
More Stories
iPhone 17 Air के फीचर्स आए सामने, बैटरी में मिलेगा जुगाड़ वाला इनोवेशन
iQOO Z10R भारत में एंट्री को तैयार, 24 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च
iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! जानिए iOS 26 स्टेबल वर्जन की रिलीज़ डेट और खास फीचर्स