हत्या के मामले मे बमीठा पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार
2 दिन पूर्व कामता आदिवासी की गयी थी हत्या
छतरपुर
2 दिन पूर्व बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम झमटुली मे जादू टोना के शक मे एक 55 वर्षीय वृद्ध की हाथ पैर बांध कर पीट पीट कर हत्या का मामला सामने आया था जिसमे बमीठा पुलिस ने कुल 6 लोगो पर हत्या का मामला दर्ज किया था जिसमे बमीठा पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यालय भेज दिया है

More Stories
प्रकृति संरक्षण के संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा : उच्च शिक्षा मंत्री परमार
योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग की मुहिम, हर विवाह का होगा पंजीयन
मां को बनाया ‘कैदी’: बुजुर्ग महिला को कमरे में बंद करके रख रहे थे बेटे-बेटी, पुलिस ने दबिश देकर छुड़ाया