
धमतरी
धमतरी जिले के दो शासकीय उद्यान रोपणियों में आम मातृवृक्षों में लगे आम फलों की नीलामी 16 और 17 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे से की जाएगी। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि धमतरी विकासखण्ड के शासकीय उद्यान रोपणी बेन्द्रानवागांव 16 अप्रैल और नगरी विकासखण्ड के शासकीय उद्यान रोपणी सेमरा में 17 अप्रैल को यह नीलामी होगी। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति नीलामी में बोली लगाकर आम फलबहार लेना चाहते हैं, वे नीलामी के पहले इसके नियम और शर्तें तथा आम फलबहार का अवलोकन उक्त नर्सरियों में जाकर कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक व्यक्ति नर्सरियों पर अमानत राशि पांच हजार रूपये रोपणी कार्यालय में जमा कर प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
More Stories
दो दलित मजदूर युवकों को निर्वस्त्र कर लगाया करंट, प्लायर से उखाड़े नाखून
पूर्व विधायक उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को प्राइवेट स्कूलों में पुस्तकों के मूल्य निर्धारण के लिए लिखा पत्र
पूर्व कांग्रेस पार्षद पर लगे गंभीर आरोप, PM आवास योजना के नाम पर महिला से दुष्कर्म