November 11, 2025

घर आया नया मेहमान, तृप्ति डिमरी ने फैंस संग शेयर की खुशी

मुंबई

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को एक खुशखबरी दिया है. उन्होंने अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया है. जिसकी फोटो भी अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने शेयर किया है.

बता दें कि तृप्ति डिमरी  ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में लीची नाम के नए मेहमान दिख रहा है. एक्ट्रेस ने अपने परिवार में एक पेट डॉग लीची का स्वागत किया है. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- “हमारा परिवार और बड़ा हो गया है. घर में आपका स्वागत है लीची.”

वर्कफ्रंट की बात करें, तृप्ति डिमरी को आखिरी बार सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म ‘धड़क 2’ में देखा गया था. इसके अलावा उनके आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करे, तो वह विशाल भारद्वाज की रोमांटिक थ्रिलर ‘ओ’ रोमियो’ में नजर आएंगी. यह फिल्म 14 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी. इस फिल्म में नाना पाटेकर, रणदीप हुड्डा, अविनाश तिवारी और दिशा पटानी भी हैं. इसका निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है.

Spread the love