नई दिल्ली
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म ने दबदबा बनाया हुआ है। लेकिन जल्द इसे ओपनएआई से चुनौती मिल सकती है। वही ओपनएआई, जिसने पॉपुलर एआई टूल चैटजीपीटी को बनाया है और जिसकी मदद से आपने भी अपनी तस्वीरों को घिबली आर्ट में बदला होगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ओपनएआई एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है, जिसमें एआई फीचर्स को शामिल किया जाएगा। कहा जाता है कि यह एक ऐप होगा जो एक्स और मेटा जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देगा। यह ऐप भी चैटजीपीटी पर बेस्ड हो सकता है।
एलन मस्क को भी मिलेगी टक्कर
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ओपनएआई भी एक्स जैसा सोशल नेटवर्क बनाने की योजना पर काम कर रही है। एक्स का नाम पहले ट्विटर हुआ करता था, जिसे एलन मस्क ने खरीदकर बदल दिया। कहा जाता है कि ओपनएआई ने अपने ऐप का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है। उसमें चैटजीपीटी की काबिलियत होगी। ऐप में पब्लिक फीड वाला एक हिस्सा होगा, जिसमें लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर पाएंगे। कहा जाता है कि ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर हैं। वह कई लोगों से ऐप के बारे में राय मांग रहे हैं। उन्होंने इंडस्ट्री से भी कुछ लोगों का फीडबैक मांगा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी कोई नया ऐप लॉन्च करेगी या फिर चैटजीपीटी के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इंटीग्रेट किया जाएगा।
फेसबुक, इंस्टा से अलग होगा ऐप
रिपोर्टों के अनुसार, ओपनएआई जिस ऐप पर काम कर रही है, वह फेसबुक और इंस्टाग्राम से अलग होगा। फेसबुक-इंस्टा ने अपने ऐप में एआई की खूबियों को जोड़ा है, लेकिन ओपनएआई के ऐप में एआई के साथ सोशल अनुभवों को शामिल किया जाएगा। यानी वहां एआई का रोल आम लोगों से ज्यादा होगा।
कहा जाता है कि मेटा को ओपनएआई से मिलने वाली चुनौती का आभास है। इसीलिए तो फरवरी में यह खबर सामने आई थी कि कंपनी मेटाएआई ऐप पर काम कर रही है। अगर दोनों ऐप लॉन्च हो जाते हैं तो यह आपस में मुकाबला करेंगे। इससे लोगों को एआई सोशल मीडिया की दुनिया में गोता लगाने का मौका मिलेगा। नए फीचर्स आएंगे, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस दोगुना होगा।
वहीं दूसरी तरफ, ओपनएआई से मिल रही चुनौती को एलन मस्क नहीं सहन कर पा रहे। वह ओपनएआई और सैम ऑल्टमैन की कई बार आलोचना कर चुके हैं। वह ऑल्टमैन की कंपनी को खरीदने की कोशिश कर चुके हैं। इस पर ऑल्टमैन ने ही ट्विटर यानी एक्स को खरीदने का प्रस्ताव दे दिया था।

More Stories
Apple का नया कारनामा: अब iPhone भी पहनेगा मोजे, कीमत ₹20,300
Apple ला रहा है iPhone Fold — 24MP कैमरा और एडवांस फीचर्स के साथ होगा सबसे खास
New Aadhaar App: बेहतर सिक्योरिटी और आसान एक्सेस के साथ आपके फोन में