
मुंबई
रजनीकांत और आमिर खान ने आज तक किसी फिल्म या प्रोजेक्ट में साथ काम नहीं किया है, पर अब दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। रजनीकांत इस वक्त 'कुली' को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है। थलाइवा के फैंस काफी समय से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसी में आमिर खान भी नजर आएंगे। इसकी पुष्टि एक्टर उपेंद्र राव ने की है।
उपेंद्र राव ने हाल ही अपनी फिल्म 45 को प्रमोट करते वक्त 'कुली' के बारे में बात की। उन्होंने 'थलाइवा' रजनीकांत संग काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया। साथ ही खुलासा किया कि आमिर खान भी 'कुली' में होंगे। इसमें आमिर का कैमियो होगा।
'कुली' में आमिर खान का कैमियो
रिपोर्ट के मुताबिक, उपेंद्र राव ने कहा कि वह 'कुली' में रजनीकांत, नागार्जुन और आमिर खान के साथ नजर आएंगे। मेकर्स ने पहले ही 'कुली' में नागार्जुन और उपेंद्र राव की एंट्री कन्फर्म कर दी थी, पर आमिर के रोल को छुपाकर रखा गया था। अब उपेंद्र राव ने उनका नाम भी कन्फर्म कर दिया, पर और डिटेल देने से बचते नजर आए।
रजनीकांत का होगा नेगेटिव शेड वाला रोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कुली' में रजनीकांत का किरदार थोड़ा नेगेटिव होगा। फिल्म में नागार्जुन और आमिर का भी अहम रोल है, जो कहानी में ट्विस्ट लाएगा। 'कुली' में श्रुति हासन और सत्यराज समेत कई और कलाकार हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। इसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। फिलहाल फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग चल रही है।
आमिर खान की आने वाली फिल्में
वहीं, आमिर की बात करें, तो वह साल 2022 में आई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे, जो बुरी तरह फ्लॉप रही। अब वह 'सितारे जमीं पर' और 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे।
More Stories
जाति विशेष टिप्पणी कर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, वकील ने दर्ज करवाई शिकायत
अरशद वारसी आज मना रहे अपना 56वां जन्मदिन
साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, निर्माण कार्यों, प्रधानमंत्री आवास और जल प्रदाय योजनाओं के कार्यों में आई तेजी