52वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का समापन समारोह 22 नवम्बर को
भोपाल
भोपाल में 52वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025 का समापन समारोह 22 नवम्बर शनिवार को दोपहर 12 बजे सहकारिता खेल, युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग की उपस्थिति में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आर.आई.ई.) श्यामला हिल्स में होगा। समापन समारोह में महापौर नगर पालिका निगम श्रीमती मालती राय भी उपस्थित रहेंगी।
समापन समारोह में केन्द्रीय सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग श्री संजय कुमार एवं निदेशक राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान गांधी नगर गुजरात डॉ. अरविंद सी. रानाडे भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 18 नवम्बर से शुरू हुई थी। प्रदर्शनी में 31 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के लगभग 900 विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने संयुक्त रूप से मिलकर विज्ञान पर केन्द्रित प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रस्तुत किये। प्रदर्शनी का उददेश्य युवा पीढ़ी में विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करना और वैज्ञानिक विचार विकसित करना था। इस वर्ष की राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी की थीम सतत् भविष्य के लिये विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रखी गई थी।

More Stories
2035 War Policy पर मध्यप्रदेश में बड़ा बैठक: सेना के शीर्ष दिग्गज होंगे शामिल
MP का दमोह-जबलपुर हाइवे जाम! शादी समारोह की अव्यवस्था से ट्रैफिक चरमराया, गंभीर मरीज परेशान
सोयाबीन का मॉडल रेट 4282 रुपये: भावांतर योजना में किसानों को बड़ी राहत