स्वसहायता समूहों के सीएलएफ की बैठकों का हुआ आयोजन

अनूपपुर
 मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों के संकुल स्तरीय संगठनों (सीएलएफ) की बैठकों का आयोजन किया गया, जिसमे निर्धारित एजेन्डे पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही का निर्णय लिया गया। बैठकों में जिला कार्यालय तथा विकासखंड कार्यालय के मिशन टीम के सभी सदस्य आवंटित/संबंधित ब्लॉक के सीएलएफ की बैठक में उपस्थित हुए एवं राज्य कार्यालय द्वारा जारी एजेन्डा अनुसार चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिये गये।   

जिले में समस्त सीएलएफ की बैठक एक नियत एजेंडे पर आयोजित की गई, जिसमे सामाजिक समावेशन, वित्तीय समावेशन, ऋण वापसी, लखपति दीदी इनिशिएटिव, कृषि एवं गैर कृषि आजीविका गतिविधि चयन, साक्षरता, जेंडर आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। आयोजित बैठकों में सीएलएफ की दीदियों को साक्षर बनाने का संकल्प भी लिया गया।

Spread the love