खंडवा में पैदल यात्रा पर निकले जैन मुनि को वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत

खंडवा
 खंडवा में नेशनल हाईवे पर जैन मुनि को आयशर वाहन ने रौंद दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

आपको बता दे इंदौर इच्छापुर हाईवे पर मोकलगांव कालका ढाबा के पास इंदौर से नागपुर विहार कर जा रहे  ज्ञानगच्छ समुदाय के गजेंद्रमुनिजी को बुधवार सुबह 6:30 बजे एक आयशर वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। बुधवार को पूज्य महाराज साहब की डोल यात्रा सुबह 12 बजे पंधाना में सिलटिया मुक्तिधाम धाम पहुंची जहां समाज द्वारा जैन पद्धति से अंतिम संस्कार किया गया।

 

Spread the love