सूरजपुर
जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के करंजवार गांव में हाथियों का विशाल झुंड देखा गया है. करीब 30 से 35 हाथियों का यह दल क्षेत्र में डेरा जमाए हुए है. हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों और किसानों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों ने धान और मक्का की फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है.
बता दें, झुंड में बड़े दतैल हाथियों के साथ छोटे-छोटे शावक भी शामिल हैं. स्थिति को देखते हुए वन विभाग की टीम लगातार मौके पर डटी हुई है. विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और हाथियों से दूर रहने की अपील की है.

More Stories
छत्तीसगढ़ और गुजरात के मुख्यमंत्रियों की मुलाकात: सहयोग और प्रगति पर हुआ विचार-विमर्श
शहर में बढ़ते अपराध से दहशत: युवक की हत्या के बाद थाना प्रभारी लाइन हाजिर
विमान परिचालन सेवा का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने किया स्टेट हैंगर से फ्लाइट संचालन