November 11, 2025

29 अगस्त से Sharjah में रोमांच: यूएई-पाकिस्तान-अफगानिस्तान टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला की शुरुआत

कराची.
यूएई 29 अगस्त से ऐतिहासिक शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सात मैचों की टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की मेज़बानी करेगा। तीनों टीमें छह मैचों के ग्रुप चरण में एक-दूसरे से दो-दो बार खेलेंगी। शीर्ष दो टीमें 7 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी।

अफगानिस्तान 29 अगस्त को टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा। मेज़बान यूएई अपने अभियान की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, उसके बाद अफगानिस्तान का मुकाबला 1 सितंबर को यूएई से और दूसरा ग्रुप-स्टेज मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।पाकिस्तान और यूएई का दूसरा ग्रुप-स्टेज मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा, जिसके बाद अफगानिस्तान-यूएई मैच 5 सितंबर को होगा।

यह टूर्नामेंट तीनों टीमों को 9 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले आठ-टीमों वाले एसीसी एशिया कप 2025 से पहले तैयारी का आदर्श अवसर प्रदान करेगा। आईसीसी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के अनुसार, पाकिस्तान को शुरू में आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान की मेजबानी करनी थी।

 

Spread the love