
होली पर रंग खेलने के साथ ही अगर आपने अभी तक आफ्टरपार्टी के बारे में नहीं सोचा है। ये ब्युटीफुल लुक काम आ सकते हैं। कलरफुल कपड़ों से लेकर ज्वैलरी को मैचिंग करने के लिए इन हसीनाओं के लुक से जरूर टिप्स ली जा सकती है। जिससे परफेक्ट लुक का आइडिया मिल सके।
कलरफुल ड्रेस
होली के बाद आप चाहें तो रंग-बिरंगे कलर की ड्रेस पहन सकती हैं। ये होली के लिए बिल्कुल परफेक्ट दिखेगी और आप चमकती हुई नजर आएंगी।
दुपट्टे के साथ करें एक्सपेरिमेंट
दुपट्टे के साथ एक्सपेरिमेंट करना तो आसान है। लेकिन केवल व्हाइट कुर्ते पर नहीं बल्कि आप कलरफुल यलो, रेड या ऑरेंज कलर के दुपट्टे के साथ सफेद रंग के प्रिंट वाले दुपट्टे को मैच करें। ये बिल्कुल हटके लुक देगा।
टाई एंड डाई प्रिंट साड़ी
टाई एंड डाई प्रिंट टीशर्ट पहनकर होली खेल चुकीं। तो उसके बाद टाई एंड डाई प्रिंट की साड़ी को पहनें। साथ में डार्क कलर के ब्लाउज और सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी खूबसूरत लगेगी।
कलरफुल ब्लाउज
आप चाहें तो किसी साड़ी के अपोजिट कलर के कलरफुल, चमकीले कलर को पेयर कर सकती हैं। पिंक के साथ यलो, पर्पल, आरेंज के साथ ग्रीन या पिंक कलर का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लुक देगा।
More Stories
अपनी प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं चाहते हैं तो तुरंत WiFi ट्रैकिंग फीचर को करें बंद
Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च
Oppo ने भारत में लॉन्च किए दो दमदार 5G फोन, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा