
नई दिल्ली
Instagram पर नए-नए फीचर्स आते रहते हैं, लेकिन अब जो फीचर आया है, वह रील्स को जल्दी देखने में मदद करेगा। कई बार ऐसी रील्स हमारी फीड में आ जाती हैं, जिन्हें देखने का बहुत मन नहीं करता। ज्यादातर लोग ऐसी रील्स को स्किप करके दूसरी रील देखने लगते हैं। अब इंस्टाग्राम पर नया फीचर आया है, जिसकी मदद से आप किसी भी रील को 2X स्पीड में देख पाएंगे। इसका फयदा तब होगा, जब आप किसी रील को जल्दी देखना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नए फीचर को लोगों के फीडबैक के बाद लाया गया है और यह टिकटॉक से प्रेरित नजर आता है। यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इंस्टा रील्स 3 मिनट तक की हो सकती हैं, ऐसे में नया फीचर रील्स को जल्दी खत्म करने में काम आएगा।
टिकटॉक पर पहले से मौजूद है फीचर
इंस्टाग्राम पर जो फीचर आया है, वह टिकटॉक पर पहले से मौजूद है। कंपनी टिकटॉक जैसे कई फीचर पहले ला चुकी है, जिनमें रीमिक्स टूल शामिल है। वहीं, 2x स्पीड फीचर को पूरी दुनिया में रोलआउट कर दिया गया है। हमने इसे इस्तेमाल करके देखा। यह काफी आसान और इफेक्टिव है। हालांकि 2एक्स स्पीड में जब रील चलती है तो उसे समझने के लिए भी आपको अपना दिमाग 2एक्स स्पीड में दौड़ाना होगा!
इंस्टा रील्स को कैसे देखें 2x स्पीड में
यह फीचर दुनियाभर के इंस्टा यूजर्स के लिए रोलआउट हो गया है। अगर आप इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐप को अपडेट करना पड़ेगा।
इंस्टाग्राम रील्स को 2एक्स स्पीड में देखने के लिए इंस्टा ऐप पर जाएं तो रील्स सेक्शन पर क्लिक करें।
जो भी रील आप देखना चाहते हैं, उसे प्ले करें।
रील को 2एक्स स्पीड में देखने के लिए आपको स्क्रीन पर दायीं या बायीं ओर प्रेस करके रखना होगा।
इसके बाद रील 2x प्लेबैक में चलने लगेगी। जैसे ही आप स्क्रीन से उंगली हटा देंगे, वह नॉर्मल स्पीड में चलने लगेगी।
लोगों की डिमांड पर आया नया फीचर
रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा का कहना है कि लोगों की डिमांड पर नया फीचर लाया गया है। कंपनी के मुताबिक कम्युनिटी फीडबैक के बाद फीचर को लाया गया। अब लोग रील्स को फटाफट देख पाएंगे। इसका सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो कम टाइम में ज्यादा रील्स देखना चाहते हैं। भारत में यह फीचर इसलिए भी लोगों को पसंद आ सकता है, क्योंकि यहां टिकटॉक बैन है और लोग शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के तौर पर इंस्टाग्राम ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
More Stories
अपकमिंग एमेजॉन सेल में कीमत में मिलेगा OnePlus 13, 13s और 13R
अपनी प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं चाहते हैं तो तुरंत WiFi ट्रैकिंग फीचर को करें बंद
Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च