
नई दिल्ली
BSNL एक के बाद एक कमाल के प्लान लॉन्च कर रहा है। इस बार बीएसएनएल ने एक खास सिम पेश किया है जिसका नाम है यात्रा सिम। दरअसल यह खास अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लांच किया गया है। इसकी कीमत मात्र 196 रुपये रखी गई है जिसमें 15 दिन की वैलेडिटी भी मिलेगी। BSNL का दावा है कि उनका यह सिम अमरनाथ यात्रा के रूट पर अच्छा 4G नेटवर्क देगा। चलिए इस नए सिम और इसके फायदों के बारे में और डिटेल में जानते हैं।
क्या है यात्रा सिम?
यात्रा सिम को खास अमरनाथ यात्रियों के लिए पेश किया गया है। भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से इस सिम की कीमत 196 रुपये रखी गई है। ये सिम खास उव लोगों के लिए है जो अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं और यात्रा के दौरान अपने परिवार, दोस्तों या काम से जुड़े लोगों से जुड़े रहना चाहते हैं। BSNL का कहना है कि यह सिम मजबूत मोबाइल नेटवर्क देगा ताकि यात्रियों को सिग्नल की परेशानी न हो। इसके साथ ही BSNL अपने नेटवर्क को 4G में अपग्रेड भी कर रहा है और इसमें स्वदेसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
यात्रा सिम के फायदे और कीमत
BSNL की यात्रा सिम की कीमत 196 रुपये है। यह सिम 15 दिन की वैलिडिटी के साथ आती है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि अमरनाथ यात्रा के रूट पर यह सिम मजबूत नेटवर्क कनेक्टिविटी देगा, ताकि यात्रियों को सिग्नल की कोई दिक्कत न हो। इस सिम को आप BSNL के कैंप से खरीद सकते हैं जो लक्ष्मणपुर, भगवती नगर, चंदरकोट, पहलगाम, बालटाल जैसी जगहों पर लगाए जाएंगे। फिलहाल BSNL की ओर से इसके बारे में और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
पहले कब आया यात्रा सिम जैसा प्लान
2021 में BSNL का एक 197 रुपये वाला प्लान आया था जिसमें भी 15 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। हालांकि रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह दोनों प्लान एक जैसे नहीं होने वाले हैं। अगर आप अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं, तो ये सिम आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है ताकि आप अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रह सकें। वैसे तो एयरटेल, जियो और Vi जैसी दूसरी कंपनियां भी इस रूप पर नेटवर्क देने की कोशिश करती हैं, लेकिन BSNL की यह सिम खासतौर पर अमरनाथ यात्रा के लिए ही लॉन्च की गई है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अमरनाथ रूट पर BSNL का सिग्नल सबसे स्ट्रांग रहेगा। बता दें कि 38 दिनों की अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इस यात्रा में लाखों शिव भक्त हिस्सा लेने वाले हैं।
More Stories
Samsung S26 Ultra कैमरा और परफॉर्मेंस अपग्रेड सुनकर दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे
यूरोपीय संघ में गूगल के एआई ओवरव्यूज फीचर के विरुद्ध एंटीट्रस्ट शिकायत की दायर
अपकमिंग एमेजॉन सेल में कीमत में मिलेगा OnePlus 13, 13s और 13R